3 दिन से लापता युवक की लाश पेड़ पर लटकती हुई मिली

कल्लले पुत्र विजेंद्र सिंह तोमर निवासी तरसमा उम्र 20 वर्ष जो पिछले 3 दिन पूर्व घर से निकला था हार के लिए 
घरवालों ने इधर-उधर काफी जगह तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला आज कुछ गांव के लोग हार में अपनी भैंस को ढूंढने के लिए गए थे वहां मंदिर के पास कल्ले को लटकते हुए देखा उन्होंने पुलिस और परिजनों को सूचना दी जिसके बाद शाम को करीब 5:00 बजे तरसमा गांव से डेड बॉडी को लाकर पोरसा हॉस्पिटल लाया गया पुलिस द्वारा